जिले में मनाया गया चौरी चौरा शताब्दी समारोह
जिले में मनाया गया चौरी चौरा शताब्दी समारोह
सीतापुर| संपूर्ण जिले में चौरी चौरा शताब्दी समारोह उल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर न0पा0 परिषद खैराबाद के प्रांगण से ब्राइट सर्किल स्कूल के छात्रों ने हाथ मे तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली साथ मे अधिशासी अधिकारी ह्र्दयानन्द उपाध्याय नगर के गणमान्य नागरिकों व कर्मचारियों सहित नगर के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकाल कर अमर शहीदों के जयघोष के साथ अल्लामा फजले हक व राजा हरि प्रसाद के स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा हरिप्रसाद स्मारक स्थल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया|
जिसे सम्बोधित किया जयकार नाथ कपूर,रामपाल शाक्य,बाबूराम,चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी,ईओ0 ह्र्दयानन्द उपाध्याय ,राम सुमिरन शर्मा आदि ने गोष्ठी वन्देमातरम और राष्ट्रगान के उपरांत समाप्त हुई।
शरद कपूर