खैराबाद कस्बे में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
खैराबाद कस्बे में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अतिक्रमण करने वालों को प्रशासन बार-बार दे रहा था चेतावनी
सीतापुर| मंगलवार की दोपहर मे जनपद के ऐतिहासिक कस्बे खैराबाद में हड़कंप सा मच गया| एसडीएम सदर अमित भट्ट के नेतृत्व में एक जेसीबी मशीन अतिक्रमण हटाने का दस्ता भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की नई बाजार में पहुंच गया।
भारी पुलिस बल को देखते ही नई बाजार में अफरा तफरी मच गई| इस दौरान बुलडोजर से हाजी लतीफ की नई बनी बिल्डिंग के सामने अतिक्रमण करके डाली गई टीन शेड सहित लगभग एक दर्जन अन्य दुकानों व मकानों का अतिक्रमण हटाया गया। भारी पुलिस बल को देखते हुए किसी में भी अतिक्रमण हटाने वालों का विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई।
शरद कपूर
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, सीतापुर - उत्तर प्रदेश