घर के बाहर खेल रहे मासूम पर कुत्तों के झुंड ने बोला हमला, घायल
घर के बाहर खेल रहे मासूम पर कुत्तों के झुंड ने बोला हमला, घायल
सम्भल। सम्भल शहर की उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। उसकी हालत बिगड़ी तो चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुँचे। किसी तरह मासूम को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाया गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ मासूम के 15 टाके लगे हालत गंभीर है|
शहर के उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा निवासी शाने आलम का 4 वर्षीय बेटा मोहम्मद अशरफ अपने साथी बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलते वक्त अचानक वहाँ कुत्तों का झुंड पहुँच गया। उसने अशरफ पर हमला बोल दिया। उसे कुत्तों के झुंड ने हमला कर लहूलुहान कर दिया।
चीख सुनकर उसके साथी बच्चे डर की वजह से भाग गए। किसी तरह लोग पहुँचे। उसे चुंगल से छुड़ाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। वह देखकर बिलख पड़े। इसके बाद परिजन आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। एंटी रेबीज वैक्सीन लगने के बाद उसे रेफर कर दिया गया। हमले के बाद से बच्चों में दहशत है।
INA NEWS(Initiate News Agency)