बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय बंद, घूम-घूमकर बंद करवाए प्रतिष्ठान
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय बंद, घूम-घूमकर बंद करवाए प्रतिष्ठान
बैतुल| मध्यप्रदेश के बैतुल में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस का बैतूल बंद का मिला जुला असर देखने को मिला|
कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह केंद्र की सरकार महंगाई बढ़ा रही है जिससे आम आदमी खासा परेशान है जिस तरह से पेट्रोल, डीज़ल, रसोईगैस , खाने के तेल के दाम बढ़ रहे है।
आम आदमी इस तरह से कैसे अपना जीवन यापन कर पायेगा| एक ओर तो लॉकडाउन की मार से अभी आमजन ठीक से खड़ा भी नही हो पाया है और ऐसे में सरकार ने आम आदमी की जेब का ध्यान रखते हुए जरूरी चीजों के दाम कम करने के बजाए बढ़ाते जा रही है
इसलिए कांग्रेस इस बात का पुरजोर वीरोध करती है और अगर सरकार महंगाई कम करने की ओर ध्यान नही देती तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इसी के चलते बंद के हेतु समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने वाहनों से शहर में घूमे जमकर नारेबाजियां की और जो प्रतिष्ठान खुले हुए थे उन्हें बंद करवाया और व्यापारियों से बंद हेतु समर्थन मांगा।