देश विरोधी और जन विरोधी कानून लागू नहीं होने देगी कांग्रेस- मेंहदी हसन
देश विरोधी और जन विरोधी कानून लागू नहीं होने देगी कांग्रेस- मेंहदी हसन
कांग्रेस ही देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में सक्षम:रजनीश
शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर प्रियंका गांधी की मंशा के अनुरूप तहसीलवार चलाए जा रहे जय जवान जय किसान के स्लोगन के साथ किसान महापंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद शाहजहांपुर की तहसील तिलहर की किसान महापंचायत का आयोजन तिलहर में वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजवीर गंगवार के प्रांगण में आयोजित हुई| बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डॉ० मेहंदी हसन जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता "मुन्ना" के साथ शरीक हुए अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र पाल सिंह मरेना ने की, बैठक को मुख्य रूप से गायत्री प्रकाश अवस्थी,अनूप वर्मा, अतित कुमार बागी, अशफ़ाक अंसारी,लक्ष्मीनारायण मिश्रा,अवनीश गंगवार,आशाराम वर्मा,आदि कई सम्मानित नेताओं ने संबोधित किया संचालन फुरकान अहमद कुरैशी ने किया,बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व स्नातक एम एल सी पद के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता मेंहदी हसन ने कहा कि शाहजहांपुर अपनी पहचान का मोहताज नहीं है और कोई ऐसी जंग नहीं हुई|
जिस जंग में शाहजहांपुर शामिल न हुआ हो वर्तमान में लड़ाई देश के किसान भाइयों के हक की है क्योंकि अन्नदाता सरकार की गलत नीतियों के कारण सड़कों पर हैं जो बेहद निंदनीय है कांग्रेस किसानों और नौजवानों की लड़ाई पूरी सिद्दत से लड़ेगी ,जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर सभी लोगों ने मजबूती के साथ संगठन को इसी तरह पूरा खड़ा कर लिया तो वो दिन दूर नहीं जब जिले का प्रशासन आपके सामने हांथ जोड़े खड़ा होगा क्योंकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो संघर्ष के दौर में भी देश के नौजवानों और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती है|
उनके साथ चलती है और हर सुख दुख में भागीदार बनती है इस अवसर पर श्री जगराज़ सिंह जग्गा,जसवीर सिंह शोनू,गुरप्रीत सिंह गोपी ने नीतियों से प्रभावित होकर साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपनी समस्याओं से निजात हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक नौ सूत्रीय मांग पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता को सौंपा| नेताओं ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया| इस दौरान मुख्य रूप से अनिल श्रीवास्तव,गौरव त्रिपाठी, शावेज़,शीलेंद्र मोहन मिश्रा,अंबुज अग्रवाल,कृष्ण कुमार,देशपाल सिंह ,मुन्ना शर्मा,पंकज मिश्रा, सोनपाल,हैप्पी सिंह,रउफ खां,नागेश्वर कश्यप,शहवाज खां, सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर