अफजान के पाँचों हत्यारे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सट्टे के पैसे मांगने को लेकर बुलाकर की थी गोली मारकर हत्या
अफजान के पाँचों हत्यारे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सट्टे के पैसे मांगने को लेकर बुलाकर की थी गोली मारकर हत्या
थाना रोजा व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी
शाहजहाँपुर| थाना क्षेत्र रौजा में खन्नौत नदी के किनारे अफजान की हुई हत्या का खुलासा किया।पुलिस मुठभेड में 05 हत्यारों को गिरफ्तार किया| हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस, मोबाइल सहित 03 अदद अवैध तमंचे मय 09 अदद जिन्दा व 09 अदद खोखा करातूस बरामद किए गये| सट्टे के पैसे मांगने को लेकर बुलाकर गोली मारकर हत्या की थी। मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद फारुक निवासी गढीगाडीपुरा थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर द्वारा थाना रौजा पर लिखित तहरीर दी कि उनका पुत्र अफजान दिनाँक 12 फरवरी को घर से कही चला गया है जिसको तलाश करते हुये वह जब खन्नोत नदी के किनारे पहुँचे तो वहाँ अफजान की मो0सा0 मिली तथा कुछ दूरी पर उनका पुत्र मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना पर थाना रौजा पर दी थी| गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। हत्या की इस जघन्य घटना पर एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा अन्य अधिकारीगण के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण करते हुये संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा महेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व दिनेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रौजा के नेतृत्व में थाना रोजा पुलिस एवं रोहित सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम का गठन करते हुये हत्या की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र हेतु गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा निर्देश दिये गये , प्रतिदिन की मानटरिंग की जाने लगी।
इसी क्रम में थाना रोजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश में मामूर थी कि मुखविर खास द्वारा सूचना दी गयी कि बीते दिनों को खन्नोत नदी के किनारे हुई अफजान की हत्या के अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रिंगरोड सल्ललिया गाँव को जाने वाले रास्ते की मोड पर जब पुलिस टीम पहुँची तो कुछ लोगों तेज चाल में जा रहे थे पुलिस टीम द्वारा जब रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया, पुलिस टीम द्वारा सिखलागये तरीके से बडी ही साहस करते हुये मुठभेड में मोके पर 05 अभियुक्तों को मोहम्मदी रोड सल्लिया मोड से गिरफ्तार किया गया किया गया , गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा खन्नोत नदी के किनारे हुई अफजान की हत्या कारित करना स्वीकार किया और पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग अफजान को अच्छी तरह जानते है पिछले आईपीएल मैच में हम लोगो द्वारा पैसा लगाया गया था जिसमें 01लाख सत्तर हजार रुपये अफजान ने जीत लिये थे हम लोगों को पैसा देना था जिसे वह बार बार हम लोगों से मांग रहा था न देने पर झगडे की बात करता था इसी बात को लेकर हमलोगों ने फोन से अफजान को खन्नौत नदी के किनारे बुलाकर उसकी हत्या कर शव नदी के किनारे फेक कर हम लोग भाग गये, आज हम लोग पकडे जाने की वजह से नेपाल जाने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशनदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा मय खोखा कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया व थाना रौजा पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर