परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह को उनके शहीद दिवस पर दिया गया सम्मान
परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह को उनके शहीद दिवस पर दिया गया सम्मान
शाहजहांपुर| परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह शहीद दिवस (बलिदान दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी और अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण पुनर्वास केन्द्र में अपर शहीद नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसी कड़ी में परमवीर चक्र विजेता नायक जुदनाथ सिंह का शहीद दिवस कलना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव खजुरी में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ के ब्रिगेडियर इंद्र मोहन सिंह परमार ने प्रतिमा पर पुष्प चक्र चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर ने परिजनों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। परिजनों ने ब्रिगेडियर से प्रतिमा परिसर में बाउंड्री वाल कराने का अनुरोध किया, जिस पर ब्रिगेडियर ने एसडीम कलान को बाउंड्री वॉल करवाने निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीम कलान बरखा सिंह, तहसीलदार अजय यादव, बीडीओ राम शंकर आदि उपस्थित रहें।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर