युवाओं से संवाद स्थापित कर उनके रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की
युवाओं से संवाद स्थापित कर उनके रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की
शाहजहांपुर| युवा कांग्रेस के द्वारा कांट ब्लाक व जलालाबाद ब्लाक में नौकरी संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी दीपक बाल्मीकि व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने युवाओं से संवाद स्थापित कर उनके रोजगार के बारे में जानकारी हासिल की तथा फॉर्म वितरित कर उनके विषय में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की जोकि युवा कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय भेजी जाएंगी इस मौके पर प्रभारी दीपक बाल्मीकि ने कहा कि पूरे देश में विशेषकर उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया बेरोजगार पढ़ा-लिखा नौजवान लगातार अपने लिए रोजगार की मांग कर रहा है उनकी कोई सुनने वाला नहीं की जनविरोधी सरकार युवा विरोधी भी है युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि यही युवा मिलकर आने वाले समय में केंद्र और प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देगा युवा जागरुक हो चुका है|
वह अपने हक की लड़ाई लड़ना बखूबी जानता है युवाओं को और अब बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है रोहित ने आगे कहा कि पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर पर इसी प्रकार से नौकरी संवाद के जरिए युवाओं से संपर्क स्थापित किया जाएगा युवा कांग्रेस उनके हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी आने वाला समय कांग्रेस का है एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि हम युवाओं को सिर्फ सपने दिखाकर वोट हासिल करने तक सीमित रखा गया है लेकिन हम सब एक साथ मिलकर युवाओं के बीच पहुंचकर उन को जागरूक करेंगे और अपने हक की लड़ाई को लड़ने के लिए हम संकल्प बंद है इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील शुक्ला नोमान खान सैयद तनवीर सोनू कुरैशी विकास शुक्ला महेश गुर्जर सरवर सहित सैकड़ों की तादाद में युवा मौजूद रहे|
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर