पीपल के थले को कब्जामुक्त कराने के लिए शिव सैनिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीपल के थले को कब्जामुक्त कराने के लिए शिव सैनिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
धामपुर| धामपुर में एसडीएम कोर्ट के निकट सिंचाई विभाग की जमीन पर बने एक धार्मिक स्थल पर कब्जा कर उस पर होटल संचालित करते आ रहे एक व्यक्ति के खिलाफ अब हिन्दुवादी संगठनों ने कमर कस ली है। जिसके तहत युवा शिव सेना के जिला उप प्रमुख संयम जैन के नेतृत्व में आधा दर्जन शिव सैनिकों ने एसडीएम धीरेन्द्र सिंह की गैरमौजूदगी में उनके आशुलिपि पुनीत सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा अवगत कराया कि धामपुर में एसडीएम कोर्ट को जाने वाले मार्ग पर एक पीपल का वृक्ष खड़ा है|
जिसे सनातन धर्म में बहुत ही आस्था का केन्द्र माना जाता है। जिस पर हिन्दू धर्म के श्रद्धालु लोग दीपक आदि जलाते आते थे, लेकिन आरोप है कि एक व्यक्ति ने इस पीपल के वृक्ष के थले पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। जिसे जनहित में कब्जामुक्त कराया जाए। ताकि जन सहयोग से इस जमीन पर चाहरदीवारी करवा दी जाए। जिससे हिन्दू धर्म के लोग पीपल के थले पर पूजा-अर्चना कर सके। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा शिवसेना के जिला प्रमुख विपिन कुमार प्रजापति, जिला उप प्रमुख संयम जैन, लोकेश जाटव, निखिल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
दिनेश कुमार प्रजापति
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, बिजनौर