किसान और नौजवान दोनों देश की आधारशिला- मुकीम
किसान और नौजवान दोनों देश की आधारशिला- मुकीम
शाहजहांपुर जनपद की तहसील पुवायां के ग्राम बितौनी में हुआ किसान महापंचायत का भव्य आयोजन सभी कांग्रेस जन रहे मौजूद
शाहजहाँपुर| दिनांक 10 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर चलने वाले तहसील स्तरीय किसान महापंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर की जिला कांग्रेस कमेटी ने जनपद की तहसील पुवायां के ग्राम बितौनी में किसान महापंचायत का आयोजन किया किसान महापंचायत में आज बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दिग्गज कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकीम एवं महाराजगंज से पूर्व प्रत्याशी रहे सम्मानित नेता सच्चिदानंद पांडे जिला प्रभारी गुरमीत सिंह भुल्लर ने भाग लिया|
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना ने की महापंचायत को संबोधित करते हुए मोहम्मद मुकीम ने कहा कि किसान और नौजवान दोनों देश की मुख्य आधारशिला हैं इनके बिना देश निर्माण की कल्पना भी नगण्य है लेकिन मौजूदा सरकारों ने दोनों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा है ,उन्होंने कहा कि जनता से सरकार होती है सरकार से जनता नहीं इसलिए जब जनता को मालूम है सर्व विदित है कि वर्तमान में लाए गए किसान विल जन विरोधी हैं इनसे देश वासियों को भारी नुकसान होगा तो सरकार को देश हित में काले कृषि कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए कांग्रेस सदैव राष्ट्रहित की बात करती है कांग्रेस ने देश को अपने लहू से सींचा है इसलिए इन कानूनों के विरोध में कांग्रेस जनता और अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर लड़ाई को पुरजोर तरीके से लडेगी सच्चिदानंद ने कहा कि हम लोग आपकी हर लड़ाई में आपके साथ हैं|
गुरमीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज़ है इसे दवाया नहीं जा सकता, अशफ़ाक उल्ला ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने देश के लिए अपनी कुर्बानियां दीं हैं और अन्नदाताओं की लड़ाई भी कांग्रेस पूरे तरीके से उनके हित में लड़ेगी,जिलाध्यक्ष मुन्ना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि जनपद शाहजहांपुर के लोग हर संघर्ष में साथ और आगे खड़े दिखाई देंगे इस दौरान मुख्य रूप से अशफ़ाक उल्ला खां,कृष्ण विनोद मिश्रा,सत्येन्द्र त्रिवेदी, लक्ष्मीनारायण मिश्रा,प्रमोद मिश्रा,दिनेश कुमार एड., फुरकान अहमद कुरैशी शिववीर सिंह गुन्ना,सुनील कुमार, अरुनोद मिश्रा आशीष तिवारी विकास शर्मा रवि शुक्ला मोहन शुक्ला सहित कई सम्मानित कांग्रेसजनों ने संबोधित किया इस अवसर पर विशाल जनसमूह ने शिरकत की।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर