भारत परिषद द्वारा शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भारत परिषद द्वारा शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सीतापुर| भारत परिषद के पदाधिकारियो द्वारा लाल बाग शहीद पार्क में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत पर स्तम्भ पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी । इस दौरान पदाधिकारियो ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा भारत तेरा नाम रहेगा, अमर शहीदो की कुरबानी याद रखेगा हर हिंदुस्थानी के नारे लगाए ।
वही मंडल अध्यक्ष रत्नेश द्धिवेदी ने कहा आतंकवादी हमला गंभीर चिंता का विषय है। जब भी देश में आतकवाद बढ़ा है तब भारतमाता के वीर सपूत ने उनके ठिकानों के साथ उनको भी नेस्तनाबूद कर दिया है । जिलाध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि जिन जवानो ने पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गवा दी पूरा देश उनके सहादत का ऋणी हो गया।
जिला महासचिव आकाश राय ने कहा, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश का नागरिक उनसे प्रेरणा लेकर वह कार्य करें, जिसके लिए उन्होंने अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया । इस दौरान डॉ वी के सिंह, रत्नेश द्धिवेदी, डॉ वीरेन्द्र कुमार आर्य, आकाश राय, सुधांशु मिश्रा, अबरीश दीक्षित, शशिकांति तिवारी, सीमा बाजपई,ममता डोडेजा, अनूप मिश्रा, डॉ. शांति स्वरुप रस्तोगी, वेद प्रकाश कश्यप, सुभाष गुप्ता, लक्षमी कांत बाजपाई, विजय कुमार अवस्थी, अजीत सक्सेना, डॉ याकूब खान,डॉ राजीव मिश्रा, अजय त्रिवेदी, अनीत मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव,अन्नी मेहरोत्रा, कमलेश मेहरोत्रा, निकेत रस्तोगी, शिव बालक त्रिवेदी, आकाश मिश्रा, अनुपमा द्धिवेदी, शिव कुमार शास्त्री,रामकुमार कटियार, संजय शुक्ला, सचिन त्रिपाठी, श्रीप्रकाश सिंह, आशुतोष दीक्षित अदि उपस्थित रहे ।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश