रामगंगा नदी परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया
रामगंगा नदी परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया
शाहजहांपुर| सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जल शक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत जनपद में राम गंगा नदी पर ग्राम गोरा से गुगसुगी तक क्यूनेट खुदाई एवं मुख्य धारा को बन्द करने के कार्य की परियोजना लागत 293.93 लाख का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के एन0आई0 कक्ष में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द की उपस्थिति में देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त परियोजना के क्रियान्वयन से ग्राम मनिहार, बशुवा, सांईपुर, सुगसुगी, दहेना एवं जलालाबाद-फर्रूखाबाद राज मार्ग की रामगंगा नदी के कटान से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की स्वीकृति हेतु सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा अथक प्रयास किए गये है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता शारदा नहर खण्ड शाहजहांपुर, एवं क्षे़त्रीय किसान आदि उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर