वेटलैण्ड दिवस पर नगर क्षेत्र के तालाबो की साफ़ सफ़ाई विषेश अभियान चलाकर कराई गई
वेटलैण्ड दिवस पर नगर क्षेत्र के तालाबो की साफ़ सफ़ाई विषेश अभियान चलाकर कराई गई
शाहजहांपुर। नगर आयुक्त के निर्देश में आज विश्व वेटलैण्ड दिवस के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न तालाबो, नमभूमियां पर विषेश सफाई अभियान चलाकर साफ- सफाई कराई गई। नगर आयुक्त निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के 05 सफाई जोनो में सफाई एवं खाद्य निरीक्षको की देख-रेख में विशेष सफाई अभियान एवं तालाबो की सफाई आदि का कार्य कराया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने मो. ककरा कलां, अहमदपुर नियाजपुर एवं मो. अजीजगंज में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया कि समस्त नगर क्षेत्र के तालाबो की सफाई कराई जाये। इसके अतिरिक्त जल कुम्भी निस्तारण तथा उन नम भूमियों में गिरने वाले तथा उनसे बाहर जाने वाले नालो की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण हटाने आदि सम्बन्धी कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर उप नगर आयुक्त आषुतोश कुमार दुबे, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती व अंगद गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी.गौतम समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर