सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज में 'कैच द रैन' कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर लॉन्च
सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज में 'कैच द रैन' कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर लॉन्च
शाहजहांपुर| नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकास क्षेत्र कलान के सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज में कैच द रैन कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर लॉन्च किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक संत कुमार सिंह, प्रधानाचार्य प्रताप सिंह एवं जिला युवा अधिकारी धिरंजन कुमार ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने जल शक्ति अभियान 2 अंतर्गत वर्षा जल संचयन की जानकारी दी, वार्ताकार रामनारायण दीक्षित ने जल के संचयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं को जल संचयन की तकनीक बताई।
मुख्य अतिथि ने जल को अमूल्य सम्पदा बताते हुए कम से कम जल का प्रयोग व अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन की बात कही। कार्यक्रम अंतर्गत कैच द रैन विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवम् नाटक विधा का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका कुमारी पंकज के निर्देशन में नेहरू महिला मंडल खजुरी (कलान) की टीम जीती व भाषण प्रतियोगिता अंतर्गत प्रतीक्षा वर्मा ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय और प्रिंशी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी ने जल के संचयन व सदुपयोग हेतु शपथ ग्रहण करी एवम् जल बचाने हेतु प्रतिबद्ध होकर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक कुमारी पंकज, अनूप यादव, अमरजीत आदि रहे|
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर