संपत्ति के आपसी विवाद में फंसे राम दूत हनुमान
संपत्ति के आपसी विवाद में फंसे राम दूत हनुमान
चन्दौसी/संभल| रामायण काल से लेकर आज तक भक्तों के संकट दूर करने वाले संकट मोचन हनुमान इन दिनों संपत्ति विवाद के चलते खुद संकट में है स्थिति यह है कि कीचड़ और गंदगी भरे तालाब के बीच हनुमान जी रहने को मजबूर है, सरकारी तंत्र से लेकर जनप्रतिनिधियों और हिंदू संगठनों की उदासीनता देखिए कि इस और आज तक किसी का ध्यान नहीं गया, हर और गंदगी कीचड़ और बीच में खड़े हनुमान जी, जिला मुख्यालय से महज 20 मिनट की दूरी पर स्थित मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात चन्दौसी नगरी के बनिया खेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहल्ला गढ़ में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर इन दिनों संपत्ति विवाद के चलते जर्जर हालत में है|
ग्राम पंचायत और एक समुदाय के बीच संपत्ति विवाद में प्राचीन हनुमान मंदिर उलझ कर रह गया है चारों ओर गंदगी का अंबार कीचड़ में हनुमान मंदिर की दुर्दशा हो चली है, इससे पूर्व भी कई बार भू माफियाओं की नजर इस संपत्ति पर नहीं है पर वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके इस सारे मामले पर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है नगर के बुद्धिजीवी और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी इससे खासे नाराज हैं, उन्होंने इस सारे मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी