लापता युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा
लापता युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा
बसंतपुर/छत्तीसगढ़| पुलिस चौकी सुरगी थाना बसंतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी तिराहा के पहले 7 जनवरी को रात्रि लगभग 7:00 बजे सड़क किनारे टकेश्वर साहू पिता हिमालय साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बोडेना जिला बालोद का पर्स ,मोबाइल फटा हुआ टीशर्ट तथा मोटरसाइकिल संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला था तथा टकेश्वर साहू वहां से गायब मिला| जिससे प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सुरगी में गुम इंसान क्रमांक 3/ 21 दर्ज किया गया, हत्या या अपहरण की आशंका होने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विलास टंडन तथा नगर पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल, पुलिस चौकी सुरगी स्टाफ की टीम गठित कर मार्गदर्शन दिया गया|
जिससे पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार पतासाजी पश्चात गुम इंसान टकेश्वर साहू को लकड़ गंज जिला नागपुर महाराष्ट्र से बरामद कर दस्तयाब किया गया| जिसके कथन में उसने कर्ज से परेशान होकर स्वयं से अपहरण या हत्या का नाटक कर कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बिना किसी को बताए नागपुर भागकर चले जाना बताया| टकेश्वर साहू को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुम इंसान को दस्तयाब करने में पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह, सउनि सुभाष मंडावी, आरक्षक अवध राम साहू, अविनाश झा, मनोज खुटे ,आदित्य सिंह का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। गुम इंसान के परिजनों ने पुलिस की काफी सराहना की और धन्यवाद दिया।
हेमंत वर्मा की रिपोर्ट