परिणय सूत्र में बंधे 79 जोड़े, एक दूजे के हुए जीवनसाथी
परिणय सूत्र में बंधे 79 जोड़े, एक दूजे के हुए जीवनसाथी
पीलीभीत। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को जनपद पीलीभीत के समस्त विकासखंडों के परिसरों में सामूहिक विवाह विधि विधान से आयोजित किया गया। जिसमें 79 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे उक्त समारोह में विधायकगण, अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की जीवन की कामना की।
विकासखण्ड बरखेडा में 11 जोडे, विकासखण्ड अमरिया में 08 जोडे, विकासखण्ड ललौरीखेडा में 03 जोड़े विकासखण्ड मरौरी में 07 जोड़े, पूरनपुर में 14 जोडे, बीसलपुर में 19 जोड़े व बिलसण्डा में 17 जोड़ा का विधि विधान से कोरोना प्रोटोेकाल का अनुनपाल करने हुये ससकुशल सम्पन्न कराया गया। इस प्रकार जनपद के समस्त विकासखण्डों में 79 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराते हुये योजना का लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक ललौरीखेडा में विधायक सदर संजय सिंह गंगवार, विकासखण्ड बरखेडा में विधायक किशनलाल राजपूत, विकासखण्ड बीलसपुर में विधायक रामसरन वर्मा एवं विकासखण्ड पूरनपुर में विधायक बाबूराम पासवान ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए समारोह में नवविवाहित प्रत्येक कन्या के खाते में रू0 35000/- आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाएगा। आयोजित समारोह में नए जोड़ों को रू0 10000/- की उपहार सामग्री जैसे वस्त्र, डिनर सेट, कुकर, बर्तन सेट, बैनिटी किट, पाजेब, बिछिया इत्यादि दिया गया है
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट