अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 70 लाख की अफीम के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 70 लाख की अफीम के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार
- शाहजहाँपुर थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा
- करीब 70 लाख रुपये की 2.50 किलो अफीम सहित 03 तस्करों को किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में थाना तिलहर पुलिसको बड़ी सफलता मिली।
कल रात मे चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन व्यक्ति के चीनी मिल्स ग्राउण्ड से पहले ही सडक पर किसान युनियन कार्यालय के सामने समय 21.00 बजे तीन व्यक्तियो को ढाई किग्रा0 अफीम पंजाब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों 1-आरिफ से 900 ग्राम अफीम व 550 रू0 2-अभि0 इकरार हुसैन से 01 किग्रा0 अफीम व 300 रू0 3-अभि0 धर्मेन्द्र कुमार से 600 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में थाना तिलहर थाना तिलहर पर 1. मु0अ0स0 71/21 बनाम आरिफ 2. मु0अ0स0 72/21 बनाम इकरार हुसैन 3. मु0अ0सं0 73/21 बनाम धर्मेन्द्र कुमार अन्तर्गत धारा 8/18 NDPS ACT का पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तगण से संयुक्त रुप से की गयी पूछताछ पर बताया कि हम लोग शामी अली जो झारखण्ड का रहने वाला है से अफीम मंगाकर व लोकल मे अफीम की खेती करने वाले किसानो से अफीम बडी मात्रा मे खरीदकर पंजाब मे जाकर फुटकर मे बेच देते है जिससे हमे काफी कमाई हो जाती है। आज हम इसे बेचने हेतु पंजाव मे ले जा रहे थे कि आपके द्वारा पकड लिया गया । प्रकाश मे आये तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर