श्रीराम एयरपोर्ट से 56 किमी परिधि मे बहुमंजिला भवन निर्माणों के लिए विमानपत्तन से अनुमति लेना जरूरी
श्रीराम एयरपोर्ट से 56 किमी परिधि मे बहुमंजिला भवन निर्माणों के लिए विमानपत्तन से अनुमति लेना जरूरी
अयोध्या। अयोध्या मे प्रस्तावित श्री राम एयरपोर्ट से 56 किमी की त्रिज्याजनित वृत्त के परिधि में निर्माणाधीन अथवा भविष्य में निर्मित होने वाले सरकारी व निजी स्वामित्य के बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनापत्ति लेना अनिवार्य होगा| बहुमंजिला निर्माण के लिए अंतराष्ट्रीय सिविल एवियेशन ऑर्गनाइजेशन के मानकों का पालन जरुरी कर दिया गया है।
एयरपोर्ट के बगल ही मेडिकल कॉलेज, इंजनियरिंग कॉलेज, अवध विश्विद्यालय स्थित है, ओर मण्डलीय चिकित्सालय में भी बहुमंजिला निर्माण हो रहा है। प्रभु श्री राम की 251 फिट की मूर्ति भी निर्माण के लिए प्रस्तावित है ओर अयोध्या जिले में निजी स्वामित्व के होटल, बाईपास के समीप व अयोध्या के आस पास निर्माण हो रहा है किसी को उड्डयन बिभाग से कोई एनओसी नहीं प्राप्त है,ओर निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। जब इस प्रकरण पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यछ से बात करनी चाही बिभागी मीटिंग में ब्यस्त बताया,उसके बाद बिभाग के वित्त लेखाधिकारी मुलाकात हुई ओर बिभागीय पत्र प्राप्त हुआ, मौखिक रूप से उन्होंने बताया की सूचना विकास प्राधिकरण ने जारी किया पर ओर जानकारी उड्डयन बिभाग से ही प्राप्त की जा सकती है,उड्डयन बिभाग का कोई भी सम्पर्क नहीं हो पाया,एयरपोर्ट को लेकर अयोध्यवासियो में असमंजस्य बना हुआ है।
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश