181 सेंटर का शेष निर्माण किया जाए पूर्ण- डीएम इंद्र विक्रम सिंह
181 सेंटर का शेष निर्माण किया जाए पूर्ण- डीएम इंद्र विक्रम सिंह
शाहजहांपुर। 181 सेन्टर का जो अवशेष निर्माण कार्य रह गया है, उसे समय से पूर्ण कर लिया जाए। यह बात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के साथ नवादा इन्देपुर के पास स्थित 181 सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा है कि 181 सेन्टर के अवशेष निर्माण कार्य में अगर किसी प्रकार का विलम्ब होता है तो सम्बन्धित कार्यदायी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर अवष्य ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता पाई गयी तो कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी तय होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 181 सेन्टर को लोधीपुर से नवादा इन्देपुर स्थित 181 सेन्टर के स्वयं के भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 181 सेन्टर के स्वयं के भवन की व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षक किया जो संतोषजनक मिली। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर