15 फरवरी को सीएम योगी करेंगे अभ्युदय कार्यशाला योजना का शुभारंभ, 16 फरवरी से पढाई शुरू
15 फरवरी को सीएम योगी करेंगे अभ्युदय कार्यशाला योजना का शुभारंभ, 16 फरवरी से पढाई शुरू
कानपुर| आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को निशुल्क कोचिंग कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अभ्युदय योजना शुरू होने जा रही है। 15 फरवरी को सीएम योगी ऑफलाइन और ऑनलाइन इस योजना का शुभारंभ करेंगे तो 16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन छात्र अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर मर्चेंट चेम्बर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू स्पीकर के रूप में शामिल हुए।
मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस वर्कशॉप में डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार, डीएफओ अरविंद यादव, सहित कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। दीप जलाकर और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस दौरान सिविल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले इंस्टिट्यूट, कॉलेज से आए प्रबुद्ध शिक्षकों से वाद-विवाद भी किया गया।
इब्ने हसन जैदी
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर उत्तर प्रदेश