पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 06 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 06 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
- थाना खुटार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरोह का किया खुलासा
- करीब 3.5 लाख रुपये की 06 किलो गांजा सहित 05 तस्कर किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व नवनीत कुमार क्षेत्राधिकारी पुवायां के निर्देशन में थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कल देर रात्रि करीब करीब दो बजे थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा सूचना मुखबिरी के आधार पर केवल भट्ठे के सामने विपरित दिशा मे सुनसान जगह पर निर्माणाधीन सरकारी मकान की वाहरी कोठरी के पास से गांजे की अलग अलग पन्नियों मे पैकिग करते हुए पांच लोगों को कुल 6 किग्रा गांजा व प्लास्टिक की खाली थैली वजन लगभग 800 ग्राम व एक अदद इलेक्ट्रानिक कांटा व दो अदद प्लास्टिक टार्च के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो के खिलाफ थाना खुटार पर मु0अ0स0 41/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गिरोह मे सरगना जितिन तिवारी उपरोक्त का परिवार अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह से सम्बन्धित है पूछताछ के दौरान पूछताछ से ज्ञात हुआ कि यह लोग गांजा व मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करते है। जो कि सस्ते दाम पर खुला गांजा व मादक पदार्थ नेपाल व उतरांचल के रास्ते लाकर उसको पैक करके मंहगे दामों पर प्रदेश के अलग अलग जनपदो पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली, शाहजहाँपुर मे बेच देते है। यह लोग खुले गांजे को प्लास्टिक की पन्नियो मे पैक कर उनको बेचने के लिये तैयारी कर रहे थे तभी थाना खुटार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर