अयोध्या: जनता को गुमराह कर सट्टा खेलते 05 गिरफ्तार
अयोध्या: जनता को गुमराह कर सट्टा खेलते 05 गिरफ्तार
04 मोबाइल , एक सट्टा बुक, 11 सट्टा पर्ची, 01 सट्टा डायरी व 2100/- रुपये तथा बरामद
अयोध्या| जनपद में सट्टा का खेल बड़ी तेजी से चल रहा है और कई बेरोजगार युवकों को बेवकूफ बनाकर फसाकर सट्टा का खेल खेल रहे हैं जिस पर अब पुलिस की निगाहें चढ़ गई है उसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक -अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मैं पुलिस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम उ.नि. प्रभारी चौकी चौक, मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर लाइट गेट पार्किंग चौक से 05 अभियुक्त को जनता को गुमराह कर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
पकड़े गए लोगों के नाम. अनूप कुमार उर्फ गुड्डू लाइट गेट चौक अयोध्या नरायन प्रसाद रस्तोगी उर्फ बब्लू रस्तोगी निवासी 1003 लाइट गेट चौक मूल पता 73/11 काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ लवकुश सिहं निवासी 4/1/77 दिलकुशा धारा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या लक्ष्मण प्रसाद उर्फ मानसिंह नि0 5/18/227 बछडा सुल्तानपुर थाना को0नगर जनपद अयोध्या प्रदीप कुमार निवासी 269 महाजनी टोला रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के पास से 4 अदद मोबाइल फोन, एक अदद सट्टा बुक, 11 अदद सट्टा पर्ची, 01 अदद सट्टा डायरी व 02 अदद कलम, फड से 2100/- रुपये तथा जामा तलाशी के 460/- रुपये चिटबन्दीशुदा रुपये बरामद हुए हैं|
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश