05 माह पूर्व व्यापारी की जेब काटकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी किये गये 32,400/- रू0 भी बरामद
05 माह पूर्व व्यापारी की जेब काटकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी किये गये 32,400/- रू0 भी बरामद
शाहजहाँपुर| दि028.सितम्बर को व्यापारी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र नारायणदास नि0 मो0 कच्चा कटरा हुण्डालखेल फ्रेण्ड्स कालोनी थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर के साथ कच्चा कटरा से घण्टाघर ई रिक्शा में बैठकर जाते समय उनकी जेब काटकर अज्ञात चोर द्वारा 54000/- रू0 चोरी कर लिये गये थे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुक़दमा पंजीकृत हुआ था। इस घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुये घटना का अनावरण कर चोरी गये रूपयों की बरामदगी तथा चोरी कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस उक्त घटना का पर्दाफाश करने में प्रयासरत थी कि सूचना के आधार पर अभियुक्त सौरभ उर्फ पीयूष कंजड़ पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम महरूपुर रावी थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद को समय 09.40 बजे कनौजिया तिराहे से घटना में प्रयुक्त किये गये पिट्ठू बैग सहित गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर घटना में चोरी गये रूपयों में से 32,400/- रू0 बरामद किये गये। पूछताछ में इसके द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर