पुलिस मुठभेड में 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड में 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण, प्रवीन सोंलकी प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के कुशल नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
13 फरवरी की देर रात थाना तिलहर पुलिस अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में गश्त में मामूर थी कि मुखविर खास की सूचना के आधार पर सुल्तानपुर पुलिया से खैरपुर के पास चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान खैरपुर की तरफ से तीन मोटरसाईकिल पर 05 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रोकने हेतु इशारा किया गया तो सभी ने भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा की गयी घेराबन्दी को देखकर पुलिस टीम पर फायर करना शुरु कर दिया, किन्तु सिखलाये गये तरीकों का प्रयोग करते हुये घेराबन्दी कर मुठभेड में 04 अभियुक्तों को राजू उर्फ सरताज सरवजीत उर्फ बग्गा बाबूराम अखिलेश को रात्री 23.30 बजे सुल्तानपुर पुलिया से खैरपुर की तरफ करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क पर गिरफ्तार किया गया, इनका 01 साथी अनिल पुत्र रामस्वरुप मौके का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के कब्जे से वादी अमित गंगवार पुत्र पुत्तु लाल निवासी मो0 निजामगंज कस्वा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना तिलहर पर मु0अ0स0 81/21 धारा 379/411 भादवि मरियाधाम शमशान घाट से अपनी हीरो होण्डा मोटरसाईकिल चोरी होने का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जो बरामद हुई तथा भारी मात्रा मे असलाह व कारतूस बरामद हुये। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तिलहर पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, शाहजहाँपुर