अवैध कच्ची शराब बनाते हुए उपकरणो सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अवैध कच्ची शराब बनाते हुए उपकरणो सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।
रात को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्र तिलहर के अंतर्गत जंगल ग्राम चक मे लिपटिस के बाग से अभियुक्त साधु पुत्र हुकुम निवासी ग्राम चक थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुए मय उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0स0 65/21 बनाम साधु पुत्र हुकुम निवासी ग्राम चक थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर अन्तर्गत धारा 60(2) EX. ACT का पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर