मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे में सीतापुर भी शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे में सीतापुर भी शामिल
सीतापुर| मुख्यमंत्री का हो सकता है सम्भावित दौरा। किसान कल्याण मिशन का करेगे शुभारम्भ। सुबह से तैयारियों में जुटे अधिकारी। किसी भी वक्त कार्यक्रम आ सकता है। मुख्यमंत्री दौरा के तीन जिलों में सीतापुर भी शामिल। भाजपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना किसान कल्याण मिशन के शुभारंभ के सिलसिले में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सीतापुर जनपद में दौरा संभावित नजर आने लगा है । सोमवार की सुबह से ही जिला प्रशासन पूरे अमले के साथ अपनी तैयारियों में जुट गया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात तक किसी भी समय मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना आ सकती है । यहां पर यह संज्ञान में रहे कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री का सीतापुर दौरा मई 2018 में उस समय हुआ था जब जनपद सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुपलिया,रहिमाबाद, टिकरिया, टप्पा खजुरिया, आदि गांव सहित लगभग आधा दर्जन गांव में आतंकी कुत्तों का आतंक मचा हुआ था ।
इस दौरान लगभग एक दर्जन बच्चों को इन कुत्तों ने मार डाला था । यह समाचार उस समय के समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों पर सुर्खियों का विषय बना हुआ था । उसी नरभक्षी कुत्तों के कांड के समय ही मुख्यमंत्री ने विकासखंड खैराबाद की रहिमाबाद ग्राम सभा के गुरु पलिया गांव में पहुंचकर पीड़ित माता-पिता को अहेतुक सहायता प्रदान की थी ।
शरद कपूर सीतापुर