संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी फरियाद
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी फरियाद
सम्भल। सदर तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग विभागों कि 67 शिकायतें आई, जिसमें से 3 शिकायतों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गये। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें ज़्यादा आईं। इनमें से शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बाकी अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवाद, पुलिस एवं अवैध कब्जे से जुड़ीं आईं।
जिसमें अपर जिलाधिकारी केके अवस्थी, उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने सभी शिकायतकर्ताओं को ध्यान से सुना और उसके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए। इसमें सभी विभागों के अधिकारी, ईओ रामपाल सिंह, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी