राज्य स्तरीय कृषि मेला में जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना
राज्य स्तरीय कृषि मेला में जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना
मुरादाबाद में होने वाले मेले में सीखेंगे किसान कृषि के नए आयाम
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत राज्य स्तरीय कृषि मेला मुरादाबाद में जनपद के किसानों को प्रतिभाग करने हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से वार्ता की और उनके धान खरीद के सम्बन्ध में भी बातचीत कर जानकारी ली गई, किसान द्वारा अवगत कराया गया कि धान क्रय केन्द्र ग्राम में स्थापित था, समस्त धान केन्द्र पर बिक्री कर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त किया गया।
उन्होंने मेले में प्रतिभाग करने वाले कृषकों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आयोजित मेले में नई कृषि तकनीकी व विधियों को अच्छी तरह से सीखकर अपने जनपद और क्षेत्र के लोगों को तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान करें जिससे क्षेत्रों के किसानों को नई-नई तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी मिल सके तथा कृषि में अच्छा उत्पादन कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकें।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट