सड़क चौड़ीकरण में पक्षपात रवैया अपनाया तो समाजवादी पार्टी करेगी धरना प्रदर्शन- तनवीर खाँ
सड़क चौड़ीकरण में पक्षपात रवैया अपनाया तो समाजवादी पार्टी करेगी धरना प्रदर्शन- तनवीर खाँ
शाहजहांपुर। मोहल्ला लोधीपुर में सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण को लेकर लोदीपुर के निवासियों को मकानों और दुकानों को पक्षपात पूर्ण रवैया पुलिस प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पक्षपात पूर्ण रवैया के साथ मकान और दुकाने जेसीबी मशीन द्वारा गिरवाने पहुंचे तो मोहल्ले वासियों ने एतराज जताया और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां को सूचना दी। वह अपने समर्थकों के साथ लोधीपुर पहुंचे और लोगों से मिलकर पूछा पूर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा व विनियमित क्षेत्र द्वारा नोटिस प्रशासनिक अधिकारियों व पीडब्ल्यू अधिकारियों की तरफ से जो निशान 1 वर्ष पहले सड़क से सेंटर पॉइंट से 6 मीटर, 7 मीटर, 9 मीटर के निशान लगाए थे वहां के रहने वालों ने पहले से ही मकान व दुकान खुद ही तोड़ ली थी। इस बात को 1 वर्ष हो चुका है। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहां प्रशासनिक अधिकारियों एडीएम प्रशासन व नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और एसपी सिटी व तमाम पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की जो नोटिस 1 वर्ष पहले जारी किए गए थे।
उसी पर ही अमल किया जाए। यह से फिर दबाव बना रहे हैं। बढ़ाकर प्रशासनिक अधिकारी व अब सेंटर पॉइंट से ही लगे है और पहले ही वहां के लोगों ने अपनी दुकानें व मकान तोड़ लिए थे। उसी पर अमल किया जाए और दोनों साइडों से ही बराबर जगह ली जाए ना कि एक साइड से ही ली जाए। लेकिन जो पूर्व में जो नोटिस जारी किए गए थे। जिससे दुकानदारों व मकान में रहने वालों का मकान बन जाए। जिससे लोगों का अधिक नुकसान ना हो सके। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा अगर पक्षपात रवैया अपनाया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर