टाइगर ने मजदूर को बनाया निवाला, टाइगर की मौजूदगी से किसानों में दहशत
टाइगर ने मजदूर को बनाया निवाला, टाइगर की मौजूदगी से किसानों में दहशत
पीलीभीत। जनपद के तहसील पूरनपुर क्षेत्र में एक मजदूर को टाइगर ने हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया उसकी मौत से क्षेत्र के किसानों में बाघ की दहशत कायम हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोमवार को जनपद के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा नदी पार धनारा घाट के पास हजारा गांव में एक गौड़ी पर मजदूरी करने वाले 55 वर्षीय मजदूर कल्लू उर्फ कासिम निवासी महिला ने लाइन पर फाटक, थाना हजारा के गांव नहरौसा जनपद पीलीभीत में इकराम की गौड़ी पर मजदूरी करता था|
सुबह लगभग 11:00 बजे पशुओं के लिए गन्ने की अगौला की छिलाई कर रहा था तभी गन्ने के खेत से अचानक एक टाइगर ने उस पर हमला बोल दिया टाइगर के हमले से आस पड़ोस में गन्ना छील रहे किसानों ने भगदड़ मच गई टाइगर कल्लू को खींचते हुए गन्ने के खेत में ले गया|
जहां उसने कल्लू को मौत के घाट उतार दिया लोगों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस और वन विभाग को दी जिस पर हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह सोलंकी संपूर्णानगर नार्थ खीरी वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी आरपीएस रौतेला एवं पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट