नगर आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत गर्रा पुल पर बने वेन्डिग जोन का निरीक्षण किया
नगर आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत गर्रा पुल पर बने वेन्डिग जोन का निरीक्षण किया
शाहजहांपुर। नगर आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत गर्रा पुल पर बने वेन्डिग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गर्रा पुल के बाहर लगी दुकानो को वेडिंग जोन के अन्दर लगवाया गया तथा लोगो द्वारा वेडिंग जोन के बाहर अवैध रूप से कर रखे अतिक्रमण को जे.सी.बी द्वारा मौके पर हटवाया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली तथा वेडिंग जोन मुख्य द्वार पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगे कम्यूनिटी कम्पोस्टर को नियमित रूप से सफाई कराये जाने हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षण चन्द्रवीर सागर को निर्देशित किया। नगर आयुक्त सन्तोष शर्मा ने लाइट के खुले तारो को देखकर सहायक अभियन्ता नरेश कुमार की फटकार लगाई एवं तत्काल रूप से खुले तारो को पाइप के अन्दर डाले जाने हेतु सहायक अभियन्ता (प्रकाश ) को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त वेन्डिग जोन के मुख्य द्वार पर नगर निगम के द्वारा बनवाये जा रहे इण्टरलाकिंग रोड का निरीक्षण कर यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के मुख्य अभियन्ता (सिविल) दिनेश चन्द्र को निर्देश दिया। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा वेडिंग जोन के बाहर लगा रहे फल एवं सब्जी विकेताओ का मौके पर रजिस्ट्रेशन कराकर उनको लाटरी के माध्यम से वेडिंग जोन में दुकान आवंटित कराई गई।
इस दौरान उन्होंने समस्त पथ विक्रेताओ से अपील की कि वह दुकाने वेडिंग जोन के अन्दर ही लगाये। पथ विक्रेताओ द्वारा वेडिंग जोन के बाहर दुकान लगाये जाने पर जुर्माना लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा, उप नगर आयुक्त आषुतोश कुमार दुवे, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, महाप्रबन्धक (जल) वी.एन. द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता (सिविल) दिनेश चन्द्र सचान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओ.पी गौतम, अवर अभियन्ता विक्रमाजीत यादव एवं प्रवर्तन दल की टीम, डूडा परियोजना की टीम तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर