रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती अतिकुपोषित को पोषण सामग्री वितरित की
रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती अतिकुपोषित को पोषण सामग्री वितरित की
शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती अतिकुपोषित 4 बच्चो को सर्दियों के गरम कपड़े, कम्बल, बिस्कुट, गुड़, चना, दाल, दूध के डिब्बे आदि पोषण सामग्री प्रदान की गई। संस्थापक डॉ. नमिता सिंह ने बताया कि विंग द्वारा 2 बर्षो से लगातार बच्चों को पोषण सामग्री दी जा रही थी। करोना की बजह से पिछले साल यह प्रोजेक्ट नही हुआ परंतु अब जैसे हो कुपोषित बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए उनकी टीम ने पुनः बच्चों को आज जिला अस्पाल पहुच कर पोषण सामग्री वितरित की।
जिलाध्यक्ष वीना सिंह ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है हमारी विंग इसे खत्म करने हेतु प्रयासरत है। महानगर अध्यक्ष विम्मी सैनी ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों को देखकर बहुत दुःख होता कि आज भी हमारे देश मे बच्चें कुपोषण की बजह से जिंदगी और मौत से लड़ते है। उनका वजन नही बढ़ता हमारी विंग ऐसे बच्चो को हर महीने पोषण सामग्री वितरित करती है। जिससे इन बच्चों को भी जीवन मिल सके। महामंत्री अर्चना अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने देश से कुपोषण जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्प होना चाहिए। इस प्रोजेक्ट में डॉ. ए. के सिंह व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहे|
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर