सृजन/सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतो से सम्बंधित आपत्तियों के निस्तारण हेतु समय सारणी निर्धारित
सृजन/सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतो से सम्बंधित आपत्तियों के निस्तारण हेतु समय सारणी निर्धारित
सीतापुर| जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 के सामान्य निर्वाचन के उपरान्त नगरीय निकायों के सृजन/सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतो के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो (वार्डों) के परिसीमन के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, अनुभाग-3 के पत्र दिनाक 30 दिसम्बर, 2020 एवं निदेशक पंचायती राज के पत्र दिनाक 31 दिसम्बर, 2020 के सम्बन्ध में वर्ष 2015 के सामान्य निर्वाचन के उपरान्त नगरीय निकायों के सृजन/सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतो और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो(वार्डों) का आंशिक परिसीमन करते हुए आपत्तियां प्राप्त कर व उसके निस्तारण हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 05 जनवरी से 06 जनवरी 2021 तक ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारण (2011 की जनसंख्या के आधार पर) सुनिश्चित किया जा चुका है एवं एवं 10 जनवरी तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन कराया गया है। इस सम्बन्ध में प्रस्तावित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों पर आपत्तियां दिनांक 12 जनवरी 2021 तक दी जा सकती हैं जिनका निस्तारण 13 जनवरी से 14 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक किया जाएगा।
निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिये बनाये जाने वाले प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची के प्रकाशन की व्यवस्था भी उक्त नियमावली के नियम 6 में दी गयी है। ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन करने के उपरान्त उनकी सूची बनायी जायेगी और उसके निर्वाचन क्षेत्र के भीतर समाविष्ट क्षेत्र का संक्षिप्त विवरण दिया जायेगा अैार उसका ग्राम पंचायत की दशा में ग्राम पंचायत की सूचना पट पर एवं सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत, जिसके क्षेत्रांर्गत ऐसी ग्राम पंचायत है, के सूचना पट पर प्रकाशित किया जायेगा। क्षेत्र पंचायत की दशा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची/विवरण सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत की सूचना पट तथा ऐसी जिला पंचायत जिसके क्षेत्रान्तर्गत ऐसी क्षेत्र पंचायत आती है, के सूचना पट पर संक्षिप्त विवरण सहित प्रकाशित किया जायेगा तथा जिला पंचायत की दशा में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जिला पंचायत के सूचना पट पर प्रकाशित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। त्रिस्तरीय पंचायतो के आंशिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो(वार्डो) के निर्धारण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतो से सम्बन्धित आपत्तियां जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो के सम्बन्ध में आपत्तियां जिला पंचायत कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्राप्त की जायेगी। प्राप्त आपत्तियो को निस्तारण जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा जिसमे मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य होंगे तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव रहेगे।
शरद कपूर सीतापुर INA NEWS AGENCY