मकर संक्रांति पर प्रधान पति ने खिचड़ी भोज के साथ किया दानपुण्य
मकर संक्रांति पर प्रधान पति ने खिचड़ी भोज के साथ किया दानपुण्य
गांव के संभ्रांत लोगो के साथ पत्रकारों को भी किया सम्मानित
शाहजहाँपुर(निगोही)। मकर संक्रांति पर प्रधान पति ने खिचड़ी भोज के साथ ही ग्रामीणों के बीच कम्बल, साड़ी और सलवार सूट का दानपुण्य किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने साथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। गुरुवार को निगोही ब्लाक खंड के गांव भटपुरा पृथ्वीपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में निवर्तमान प्रधान पति रामौतार वर्मा के द्वारा खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने गरीब महिलाओं को चार सौ पचास साड़ियां, मुस्लिम महिलाओं के बीच सलवार सूट, दो सौ बुजुर्ग लोगों को कंबल और पचास छोटे बच्चों को सूट वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों ने उनका हमेशा साथ दिया है।
गांव के विकास के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने थे वो उठाये गए। कार्यक्रम के अंत में वर्मा ने उपजा संगठन के जिला महामंत्री रोहित यादव, निगोही ब्लाक अध्यक्ष नासिर अली, सुखलाल वर्मा, शशिकांत शुक्ला, मदनलाल वर्मा, अभिनव प्रताप सिंह आदि को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान विजेंद्र वर्मा, मुनेश्वर दयाल वर्मा, अजय प्रताप, उदय प्रताप, राजपाल, विजेंद्र श्यामविहारी, सर्वेश शुक्ला, नरेश आचार्य, विनोद वर्मा, महेंद्र सिंह, पप्पू, अजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर