बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान वैन को झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना
बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान वैन को झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना
बलिया| पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मानवाधिकार प्रकोष्ठ के पत्र के क्रम में अपने कार्यालय से चाइल्डलाइन के द्वारा संचालित बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम जागरूकता अभियान वैन को झंडी दिखाकर के पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टाडा ने रवाना किया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया शहर जहां भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए (सीडब्ल्यूसी) चाइल्डलाइन द्वारा जागरूकता अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक बलिया ने रवाना किया|
यह गाड़ी विभिन्न चौराहों ,माल ,बाजार ,रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के साथ ही बेबस बेसहारा वह मुसीबत में फंसे बच्चों की सूचना 1098 पर देने के साथ ही करोना काल में अपने बच्चों को कैसे सुरक्षित रखेंगे जागरूक करेगी ।यह अभियान 9 जनवरी 2015 तक चलेगा ।
इस अवसर पर न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है साथ ही गुमशुदा परित्यक्त बेसहारा बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर न्यायिक सदस्य राजू सिंह, महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह, निरीक्षक गगनराज सिंह, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर युसूफ खान, चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर गणेश गुप्ता, कमल किशोर, सौरभ सिंह, शाहिद परवीन, केनिशा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।