पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे को दी सलामी
पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे को दी सलामी
सीतापुर| 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व संपूर्ण जनपद में धूमधाम से मनाया गया| कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ध्वज को सलामी दी तो पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया| इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरियां निकाली गई। नगर पालिका परिषद खैराबाद के कार्यालय में पालिका अध्यक्ष हाजी जलीस अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण किया| तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी हर दयानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें मौलाना आफताब आलम नगरी सहित अनेक वक्ताओं ने अमर बलिदानी यों को याद करते हुए अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए| पालिका परिसर में आयोजित गोष्ठी में सभासद आलोक बाजपेई वारिस अंसारी युसूफ खान शकील खान वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राम सुमिरन शर्मा सहित नगर के अन्य नागरिक उपस्थित थे।
खैराबाद नगर की प्रमुख विद्या संस्था अल्लामा फजले हक इंटर कॉलेज, पंडित सूर्य दत्त आनंदी सहगल इंटर कॉलेज, स्टडी प्वाइंट इंटर कॉलेज, नालंदा पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय खैराबाद, प्राथमिक विद्यालय सरफापुर मैं वरिष्ठ शिक्षक डॉ मुस्तफा अली के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने भारत देश की शान तिरंगा लेकर अपने किसान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर धीरेंद्र मिश्रा, राहुल तिवारी, मो0 रजा, सिराजु, ललित श्रीवास्तव, दीपू लाला, अनुज , आकाश, प्रदीप धनई खेड़ा, गोलू काका हिमायू पुर , मोहम्मद अबरार महोली, वैभव मिश्रा, सरदार हरदीप सिंह सरदार मनप्रीत सिंह आदि किसान व नौजवान उपस्थित रहे । इस दौरान यह लोग जय जवान जय किसान का उदघोष करते रहे।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश