पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे मिले युवक के शव की घटना का किया सफल अनावरण
पुलिस ने थाना रोजा क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे मिले युवक के शव की घटना का किया सफल अनावरण
घर मे परिवारीजन से हुये विवाद में सर में लगी चोट के कारण हुई थी मौत
परिवारीजनों ने रेलवे लाइन पर डाला था शव। पिता,चाचा व भाई गिरफ्तार
शाहजहाँपुर| थाना रौजा अन्तर्गत ग्राम हथौडा बुजुर्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर हथौडा ग्राम निवासी युवक सोमू उर्फ उदित पाण्डे (उम्र 22 वर्ष) पुत्र संजीव पाण्डे का शव मिला था जिसके सम्बन्ध मे थाना रोजा पर सूचना फौती सूचना दर्ज कर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी थी। मृतक के पिता संजीव पाण्डे पुत्र संतोष पाण्डे द्वारा हत्या के सम्बंध में अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व मुक़दमा पंजीकृत कराया गया था।उक्त घटना को एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, महेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा दिनेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घटना का अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक व कड़े दिशा निर्देश दिए गए व प्रतिदिन की कार्यवाही की मॉनिटरिंग स्वयं की जाने लगी।
इसी क्रम में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक दिनेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा द्वारा विवेचना को गहनता से किये जाने के मध्य मृतक के करीबियों व संदिग्ध व्यक्तियों/ परिवारीजनों के मोबाइल CDR एनालेसिस, CCTV फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन से घटना में वादी मुकदमा व उसके परिजनो की ही संलिप्तता पायी गयी। थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 27.01.2021 को दियुरिया मोड मोहम्दी रोड से समय 11.30 बजे वादी/अभियुक्त संजीव पाण्डे, सोनू पाण्डे व संजय पाण्डे को गिरफ्तार किया गया । गहनता से पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा घटना की स्वीकारोक्ती की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना पर विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर