अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित होंगीं विभिन्न प्रतियोगिताएं
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित होंगीं विभिन्न प्रतियोगिताएं
(वक्तव्य, सेल्फी, इकोफ्रेंडली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, झटपट रेसिपी आदि प्रतियोगिताओं में कई प्रतिभाएं आजमाएंगी अपना हुनर)
दिल्ली। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वक्तव्य, सेल्फी, इकोफ्रेंडली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, झटपट रेसिपी आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की कई प्रतिभाएं अपना लोहा मनवाएंगी। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष मधु खंडेलवाल ने बताया कि देश की किसी भी महिला विभूति, वीरांगना, खिलाड़ी या आदर्श महिला के प्रेरक संस्मरणों पर 1 मिनट का वीडियो बनाकर प्रतिभागियों को भेजना होगा, यह प्रतियोगिता वक्तव्य विषय के अंतर्गत आयोजित होगी, जिसमें 6 वर्ष से लेकर 11 वर्ष व 11 वर्ष से अधिक के बच्चे दो वर्गों में प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार सेल्फी प्रतियोगिता में अपनी बिटिया या बहू के साथ सेल्फी लेकर 'मेरी बेटी/बहू मेरा अभियान' वाक्यांश को पूर्ण कर भेजना होगा। इकोफ्रेंडली प्रतियोगिता में दीपावली को किस तरह से मनाया कि वह इकोफ्रेंडली व्यूज को शो करती हो, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में दीवाली के बाद बची हुई 'चीजों का सदुपयोग' विषय पर 2 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा।
इसके अतिरिक्त झटपट रेसिपी प्रतियोगिता में सर्दी के सरल, सुपाच्य व सहज पदार्थों से निर्मित छोटी सी रेसिपी का वीडियो बनाकर भेजना होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने के लिए प्रतिभागियों को संस्था की ओर से दिए गए नंबर पर वीडियो बनाकर भेजने होंगे। जिनका निर्णय संस्था द्वारा निर्धारित तिथि पर बाल विकास प्रमुख किरण सिंह सिंहल, महिला सशक्तिकरण प्रमुख रितु गुप्ता, सह सचिव दीप्ति गुप्ता, पर्यावरण प्रमुख संगीता गुप्ता, जनजागरण प्रमुख गौरी खंडेलवाल, सचिव डॉ. दीपशिखा बंसल व कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता का सामूहिक निर्णायक मंडल द्वारा अध्यक्ष मधु खंडेलवाल की उपस्थिति में किया जाएगा। अध्यक्ष मधु ने यह भी बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं के परिणामों के लिए प्रतिभागियों को 12 जनवरी 2021 तक का इंतजार करना होगा।
विजय लक्ष्मी सिंह
एडिटर इन चीफ
आईएनए न्यूज़ एजेंसी|