भारतीय किसान यूनियन ने तीन अध्यादेश काले बिल की प्रतिलिपियों को फूंका
भारतीय किसान यूनियन ने तीन अध्यादेश काले बिल की प्रतिलिपियों को फूंका
धामपुर| लगभग 2 महीने से दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने प्रदर्शन को लेकर किसान भारतीय जनता पार्टी सरकार से काफी नाराज है, जिसको लेकर धामपुर ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन द्वारा 3 काले कानून के अध्यादेश के प्रतिनिधियों को फूंककरअपनी कड़ी नाराजगी जताई| साथ ही 26 तारीख को दिल्ली जाने की गांव गांव जाकर तैयारियां करने की बात कही| भारतीय किसान यूनियन ने तीन अध्यादेश काले बिल की प्रतिलिपियों को फूंका|
वहीं यूपी सरकार को गन्ने के रेट बढ़ाने और गन्ने का भुगतान शीघ्र करने की बात कही प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दूसरे दिन राणा हरी राज सिंह, ब्लाक महासचिव कविराज सिंह, ठाकुर चेतन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार, पदम सिंह, मास्टर संतोष कुमार, इंद्रवीर सिंह, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अजय पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे|
आईएनए न्यूज़ एजेंसी