विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा नेहरू पार्क में वोटिंग व्यवस्था एवं सैल्फी प्वांइट का किया गया शुभारम्भ
विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा नेहरू पार्क में वोटिंग व्यवस्था एवं सैल्फी प्वांइट का किया गया शुभारम्भ
पीलीभीत। विधायक सदर संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित नेहरू पार्क के आज वोटिंग, सैल्फी प्वाइंट व सौंदर्यीकरण आदि कार्यों का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया। विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा वोटिंग काउन्टर से वोटिंग टिकट खरीद कर वोटिंग की गई। इसके उपरान्त विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा पार्क में सैल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया गया।
सैल्फी प्वांइट पर आई लव पीलीभीत भी दर्शाया गया है साथ ही साथ टाइगर रिजर्व को पहचान देने हेतु टाइगर का बड़ा सा आइकन लगाया गया है जो लोगों को अपनी फोटो खींचने के लिए आकर्षित करता है तथा जनपद की पहचान टाइगर रिजर्व को दर्शाता है। जिलाधिकारी द्वारा शहर के सौन्द्र्रीयकरण के दृष्टिगत शहर के पार्कों का लगातार सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। पार्क में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है साथ ही साथ आनन्द मय म्यूजिक सिस्टम भी संचालित किया जा रहा है।
पार्क में सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियमित पुलिस एक पुरूष व महिला सुरक्षा कर्मी को तैनात किये गये है। इसके साथ ही साथ पार्क को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के दृष्टिगत पार्क में गाड़ी स्टैण्ड, पेयजल व्यवस्था, झूले, बेंच सहित आदि व्यवस्थाऐं आम जनमानस हेतु उपलब्ध कराई गई है।
इससे पूर्व में विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा टहलने हेतु टिकटिंग व्यवस्था एवं कैन्टीन व्यवस्था आदि का उद्घाटन किया जा चुका है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट