शाहजहांपुर की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किया एलान
शाहजहांपुर की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किया एलान
नगर विधानसभा अध्यक्ष ने सह प्रभारी का किया स्वागत
शाहजहाँपुर| नगर विधानसभा के कचहरी स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी निर्मल मिश्रा का आगमन हुआ| उन्होंने जिला पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत प्रत्याशियों व नगर विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से जनसंवाद किया उन्होंने बताया कि जिला पंचायत चुनाव में हम पूरी 47 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
इस मौके पर नगर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार उर्फ राजा भैया ने बताया कि नगर विधानसभा में जो हमारे 5 प्रत्याशी हैं सभी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे उनका नाम लगभग फाइनल हो चुका है| पार्टी जल्द उनका नाम को घोषित कर देगी| इस मौके पर हमारे प्रदेश के सह प्रभारी निर्मल मिश्र ने नगर विधानसभा के पदाधिकारियों से वार्ता की और इस मौके पर नगर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार उर्फ राजा भईया, उपाध्यक्ष ब्रजेश प्रजापति,शहजाद अली,अब्दुल रज्जाक,वीरेंद्र प्रताप, महा सचिव प्रशांत कश्यप, नगर विधानसभा सचिव मुकुल राजवंशी, सतेन्द्र रॉय, चन्द्र कमल विजई,गुफरान खान, नगर विधानसभा कोषाध्यक्ष दिलीप कश्यप, नगर विधानसभा मीडिया प्रभारी फैजान खान, शकिम नगर विधानसभा तहसील अध्यक्ष ठाकुर राजीव सिंह सदस्य तौहीद,राहुल कुमार, दीपक प्रशाद,मोहम्मद रफी,कल्लू विकास कुमार आदि मजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर