विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा बरेली दरवाजा व लाइट व्यवस्था का किया गया उद्घाटन
विधायक सदर एवं जिलाधिकारी द्वारा बरेली दरवाजा व लाइट व्यवस्था का किया गया उद्घाटन
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज बरेली दरवाजा का सौन्दर्यीकरण व लाईट व्यवस्था के कार्य का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बरेली दरवाजा का सौन्दर्यीकरण कराने के दृष्टिगत पूर्व निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि द्वार के पास से अवैध कब्जे हटवाये जाये और विद्युत तारों को भी हटवायें जाने के निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में आज विधायक सदर संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा बरेली दरवाजा का सौन्दर्यीकरण का कार्य एव लाइट व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। बरेली दरवाजा का सौन्दर्यीकरण करते हुये लाईट व्यवस्था बढ़ाई गई। ऐतिहासिक धरोहर को साफ सुथरा करते हुये लगी झाडियों को हटाया गया तथा अतिक्रमण हटाते हुये अनावश्यक लगे विद्युत तार व पोलो को हटाकर वास्तविक स्वरूप प्रदान किया गया।
बरेली दरवाजा पीलीभीत नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व की इमारत है। जिसका निर्माण नक्काशीदार लाहोरी और ईंटों और सुर्खी चूना के मिश्रण से किया गया है, इसका निर्माण तत्कालीन सूबेदार अली मोहम्मद खान द्वारा सन् 1734 ई0 में कराया गया था। यह तत्समय नगर को बाहरी आक्रमण से सुरक्षित किये जाने हेतु बनाये गये चार दरवाजो बरेली दरवाजा पश्चिम, हुसैनी दरवाजा पूर्वी, जहानाबाद दरवाजा उत्तर आर दक्षिणी दरवाजा में से एक है। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद पीलीभीत से कुंवर निर्भय सिंह की रिपोर्ट