प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत कराया जा रहा अवैध निर्माण कार्य
प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत कराया जा रहा अवैध निर्माण कार्य
खैराबाद/सीतापुर| स्थानीय मो0 कस्बाती टोला में जावेद आलम उर्फ गुड्डू द्वारा मार्ग अधिग्रहित कर लगभग 10 फिट नजूल भूमि का अतिक्रमण कर उस पर अवैध प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराया जा रहा है । इस अधिग्रहित मार्ग से निकास रखने वाले खलील अहमद सहित 3 अन्य परिवारों का निकास मार्ग है, जो काफी सकरा हो गया है|
किसी को कष्ट न हो, पालिकाध्यक्ष ने दोनों पक्षो से आपसी सहमति पर निपटारा कराने का प्रयास किया| मात्र 2 फिट के अंतर से यदि यह निर्माण कार्य होता तो सभी गली के निवासियों को निकलने बैठने में दिक्कत न होती
लेकिन प्रथम पक्ष गुड्डू फैसले की बात मानने से इनकार न करते हुए जब 1 साइड के पिलर खड़े कर लिए तो उसने तुरंत दूसरी गली में देर शाम तक निर्माण कार्य कर फैसले से मुह मोड़ लिया|
प्राप्त जानकारी के तहत नजदीक के सभ्रांत लोगो ने फैसला कराने का प्रयास किया लेकिन अवैध निर्माणकर्ता द्वारा उन लोगों की भी बात न मानी| साथ ही नजूल इस्पेक्टर के कार्य रुकवाने के बावजूद भी पिलर खड़े कर दिए है| अन्ततः भुक्त भोगी खलील अहमद उच्चाधिकारियों के संज्ञान में समस्या के निदान में अपेक्षा की है ।
शरद कपूर सीतापुर