शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतर तरीका है खेल- गीता घासी साहू
शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतर तरीका है खेल- गीता घासी साहू
(पाण्डुका में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने विजेता टीम को पुरुस्कृत किया)
राजनांदगांव। छुरिया/ग्राम पाण्डुका में तीन जनवरी को गुरुजी स्टार क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सामुदायिक शौचालय का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू रही। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि जि.पं.अध्यक्ष गीता घासी साहू को बैच एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे बेहतर तरीका है खेल हर व्यक्ति अपने जीवन काल में किसी ना किसी खेल से जुड़ा हुआ होता हैं। खेल से हमें उत्तम स्वास्थ्य मिलता हैं।जो जितना अधिक रन करता है वही टीम जीत हासिल कर लेती हैं । हारने से निराश नहीं होना चाहिए क्या कमी हैं उस पर सुधार कर लेना चाहिए ताकि हमें दुबारा हार ना मिले।हार जीत तो खेल का हिस्सा हैं पर जीतता वहीं हैं जो सतत प्रयास करते हैं। अतिथियो ने विजेता टीमो को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर घासी राम साहू पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष छुरिया, गोपाल दास साहू मंडल अध्यक्ष, महेश सोनवानी पूर्व जनपद सदस्य, जानकी टेमरे (सरपंच) ग्राम पंचायत लक्ष्मण भरदा, अनिल टेमरे, केशव राम साहू, राजीव कुमार टेमरे (अध्यक्ष) पुरानिक साहू, कुलेश साहू ग्राम पटेल, ओम प्रकाश साहू, भूषण ग्राम पटेल लक्ष्मण भरदा, माधव राम साहू,दिनेश लॉउत्रे, नरेंद्र चंद्रवंशी, अंजू टेमरे ,सभी क्रिकेट प्रेमीगण,समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हेमंत वर्मा