जेल से फरार हुए कैदी को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
जेल से फरार हुए कैदी को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
बलिया| बीते दिनों जेल से रोशनदान काटकर रस्सी के सहारे फरार होने वाले पचास हजार के इनामी कैदी बेचू पुत्र डोडा राम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया| इस शातिर अपराधी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, . उसके बाद बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। यह पूरी घटना बुधवार-गुरूवार मध्य रात्रि की है|
![]() |
पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा |
पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में बदमाशों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर मुठभेड़ हुई और बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया| जबावी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की| इसमें एक बदमाश बेचू को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया| जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया| बताया कि पकड़ा गया बदमाश बेचू हाल ही में जिला कारागार से फरार हो गया था| इसके ऊपर दो दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं| जिसमें हत्या, लूट और डकैती जैसे मामले हैं| यह अपराधी 2018 में जेल में बंद किया गया था| बाकी बदमाशों की तलाश अभी जारी है|
**********************
यह था पूरा मामला....
बलिया जेल.से एक बंदी रौशदान काटकर रस्सी के सहारे फरार...
बलिया जिला कारागार से प्रातः एक कैदी बैरीक का रौशनदान काटकर जेल से फरार हो गया। इस संबंध में जेल सुपरिटेंडेंट ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार बंदी मूलतः, बिगही थाना बांसडीह रोड, जनपद का बलिया का निवासी है। जिसका नाम बेचू राम पुत्र ढ़ोढा राम है।
सन 2018से जेल में निरुद्ध था ।और विभिन्न अपराधों में वांछित था ।गत रात अपने बैरक का रोशनदान काटकर रस्सी के सहारे दीवार पार का जेल से फरार हो गया। इस संबंध में जेल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेल में निरुद्ध बेचू कई संगीन अपराधों में वांछित है। यह भी बताया कि जिला जेल में 12 कुख्यात है अपराधियों को अन्य जनपदों के कारागार में स्थानांतरित करने के लिए डीआईजी जेल सहित उच्चाधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला जेल में लगाए गए सभी सीसी कैमरे भी छतिग्रस्त है। पूछे जाने पर बताया कि आज सुबह 4:00 बजे कैदियों की गिनती की गई थी तो सभी संख्या के अनुसार मौजूद थे। इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जब वे जेल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। यह पूछे जाने पर कि जेल के अंदर प्रवेश करने से पूर्व निरुद्ध कैदियों के परिजनों से मुलाकात कराने में हुई आरक्षीयों की अचूक का जायजा लिया जाएगा, दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सिनियर जेल सुपरिटेंडेंट डाo धनी राम इंचाज डी आई जी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उक्त मामले के बाद एक मुठभेड़ में उसे पकड लिया गया|
*********************
मध्य रात्रि के बाद की है यह घटना....
इस शातिर अपराधी को पहले जिलाअस्पताल ले जाया गया . उसके बाद बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, बलिया