खेत की रास्ता को लेकर हुई हत्या के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खेत की रास्ता को लेकर हुई हत्या के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाईलाइट्स-
- थाना बण्डा पुलिस को 24 घण्टे के अन्दर मिली कामयाबी
- थाना क्षेत्र बण्डा के ग्राम गुनाह खमरिया में रास्ते के विवाद को लेकर की गयी रतीराम की गोली मारकर हत्या के 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लाइसेन्सी रिवाल्वर व 1 खोखा व 04 अदद कारतूस जिन्दा बरामद
शाहजहाँपुर| दिनांक 15. जनवरी को ग्राम गुनाह खमरिया थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर में गेहूँ के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में अभियुक्त रजनीश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम चिल्हौटा थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा रतिराम पुत्र मेघनाथ निवासी ग्राम गुनाह खमरिया थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर की अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई वादी श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र मुकुट सिंह नि0 ग्राम गुनाह खमरिया थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना बण्डा पर लिखित तहरीर दी गयी, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बण्डा पर मु0अ0सं0 26/2021 धारा 147/148/149/302/504/506 भादवि बनाम रजनीश आदि 06 नफर पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के सुपुर्द की गयी थी।
हत्या की इस गम्भीर घटना पर एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये नवनीत कुमार क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण, मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक बण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद करने के कडे दिशा निर्देश दिये गये तथा प्रतिदिन की प्रगति की मानटरिंग स्वयं के द्वारा की जाने लगी। मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक बण्डा मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश में सम्भावित स्थानों दबिश व तलाश की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 16.01.2021 को समय करीब 03.00 बजे पुवायाँ रोड दलेलापुर बस स्टैण्ड के पास से हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त गण रजनीश उर्फ मुल्लन,. संदीप उर्फ नन्हे पुत्र गण कृष्ण कुमार व शिवम पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा सर्व निवासी ग्राम चिल्हौटा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की जामा तलाशी पर अभियुक्त रजनीश उर्फ मुल्लन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लाइसेन्सी रिवाल्वर .32 बोर बरामद हुई। इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना बण्डा पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण से गहनता से पूछताछ करने पर रतिराम की हत्या करने का जुर्म का इकबाल किया गया, तथा बताया कि सरकारी चकरोड में ट्रैक्टर निकालने से मृतक रतिराम ने मौके पर मना किया जिसके कारण घटना को अंजाम दिया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर