लापता हुए बालक को पुलिस ने बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा, कोहना चौकी प्रभारी की नगरवासियों ने की सराहना
लापता हुए बालक को पुलिस ने बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा, कोहना चौकी प्रभारी की नगरवासियों ने की सराहना
बोले नगरवासी- उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे कानून का राज स्थापित करने में सबसे आगे
सीतापुर| लोग सत्य कहते हैं यदि पुलिस अपने पर आ जाए तो क्या नहीं कर सकती है। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य जनपद सीतापुर के सदर थाना क्षेत्र की कोहना चौकी के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे एवं कांस्टेबल हरि ओम ने कर दिखाया। आपको ज्ञात हो 08 दिसंबर 2020 को कृष्णा पुत्र संजय पांडे उम्र 15 वर्ष निवासी गोपाल आश्रम दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली सीतापुर जो अपने परिजनों को बगैर बताए घर से चला गया था जिसके उपरांत परिजनों ने कृष्णा की काफी खोजबीन की मगर कहीं उसका अता-पता नहीं चला । जिसके बाद परिजनों ने थाना कोतवाली में 15 दिसंबर 2020 को कृष्णा की गुमशुदा की सूचना दी जहां पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कृष्णा की गुमशुदा पंजीकृत करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 753/2020 धारा 363 भ0 द0 वि0 मैं गुमशुदा दर्ज किया। इस केस की जिम्मेदारी और बालक की सकुशल बरामदगी के लिए कोहना चौकी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे को चार्ज सौंपा गया|
श्री दुबे ने तत्काल कार्रवाई आरंभ करते हुए बालक की खोजबीन में लग गए जहां पर काफी मेहनत करने के उपरांत आखिर कर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुवे की मेहनत रंग लाई और बालक को मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी से कुशलतापूर्वक बरामद कर लिया जहां पर बालक की बरामदगी की सूचना पाकर परिजनों में जान में जान आ गई ।वही परिजन अपने शुभचिंतकों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे जहां पर पुलिस द्वारा कृष्णा को उसके परिजनों संजय पाण्डेय निवासी गोपाल आश्रम दुर्गा पुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर को सौंप दिया गया अपने जिगर के टुकड़े को पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने पर परिजनों ने पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा वही नगर वासियों ने उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे कॉन्स्टेबल हरि ओम की सराहना करते हुए नहीं थके। वास्तव में सच्चाई यही है यदि सही समय पर सही जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाए तो निश्चित तौर पर पुलिस हमारे लिए सौ परसेंट मददगार सिद्ध होती है हालांकि जो भी हो कृष्णा की बरामदगी के उपरांत उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे नगर में कानून का राज कायम करते हुए अपराधियों पर लगाम लगाकर और नागरिकों को शांति व्यवस्था उपलब्ध कराने में पूर्णिया सक्षम रहे हैं जिसकी चर्चा हर नागरिक की जुबां पर सुनने को मिल जाती है। वही परिजन अपने जिगर के टुकड़े को अपने बीच पाकर पुलिस प्रशासन को लाखों दुआएं देने से नहीं थक रहे। इस संबंध में जब उपनिरीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चे की गुमशुदगी की सूचना हमें प्राप्त हुई जिसका मुकदमा स्थानीय कोतवाली में दर्ज था बच्चे को सब कुशल बरामद करना हमारा कर्तव्य था हमने अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है श्री दुबे ने यह भी कहा यदि मेहनत और लगन से कार्य किया जाए तो ऐसा कोई कार्य नहीं है जिससे पुलिस करने में सफल ना हो।
शरद कपूर सीतापुर INA NEWS