सहायक नगर आयुक्त ने रैन बसेरो एवं जल रहे अलावों का निरीक्षण किया
सहायक नगर आयुक्त ने रैन बसेरो एवं जल रहे अलावों का निरीक्षण किया
शाहजहांपुर। नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता ने नगर में स्थित रैन बसेरो एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे लगे अलाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त ने नगर में बने टाउन हाल, अजीजगंज एवं हनुमतधाम स्थित रैन बसेरो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय रैन बसेरो में साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं रैन बसेरो में रूके हुये निराश्रित व्यक्तियो की सुविधा हेतु रजाई, कम्बल, गद्दा आदि की जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर के खिरनीबाग चौराहा, सुभाष टावर, लाल इमली चौराहा, अन्टा चौराहा एवं अन्य क्षेत्रों मे लगे अलावों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण स्थलो पर लोगो को ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु नियमित रूप से अलाव लगाये जाने तथा लकड़ी पर्याप्त मात्रा में रखने हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षण हरवंश कुमार दीक्षित को निर्देशित किया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर