अयोध्या: इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म, अयोध्या मंडलीय भंडारण गृह पहुंचा कोरोना का टीका
अयोध्या: इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म, अयोध्या मंडलीय भंडारण गृह पहुंचा कोरोना का टीका
अयोध्या। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते आम जनमानस के जीवन यापन में बड़ा प्रभाव पड़ा और 2020 में इसके निजात के लिए प्रयास चल रहे थे जो अब सार्थक होते नजर आ रहे हैं और 2021 में 16 जनवरी से टीके लगने के बाद इससे निजात मिलना शुरू हो जाएगा वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कोविड-19 के टीके की पहली खेप अयोध्या मंडलीय भंडारण गृह दर्शन नगर अस्पताल पहुंच गई। आज यह खेप जिला भंडारण केंद्रों के लिए रवाना होगी। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
केंद्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है। पहले चरण में कोरोना का यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। जनपद में टीकाकरण के पहले चरण की शुरुआत के लिए जिला और मंडलीय अस्पताल समेत कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। मंडलीय भंडारण गृह दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज और जिला भंडारण गृह जिला अस्पताल परिसर में बनाया गया है।बुधवार को प्रदेश की राजधानी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना वैक्सीन की खेप दर्शन नगर मंडलीय अस्पताल पहुंची। कोरोना टीके के खेप को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडलीय भंडारण गृह में रखी गयी है। स्वास्थ्य महकमे के अपर मुख्य निदेशक के अनुसार कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और आवागमन के लिए पहले से कोल्ड चेन बनाई गई है। अयोध्या मंडल के लिए टीके की खेप उनको हासिल हुई है। जिसको दर्शन नगर स्थित मंडल यह भंडारण गृह में रखवाया गया है।आज यहां से टीके की खेप मंडल के सभी जनपदों अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी और अमेठी के जिला भंडारण केंद्रों के लिए रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन की खेप टीकाकरण के दिन ही पहुंचाई जानी है|
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश